लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.15%

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक यूपी में 21.15 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..

वोटिंग के लिए कतारों में मतदाता
वोटिंग के लिए कतारों में मतदाता


नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के 9 राज्‍यों की कुल 71 सीटों पर मतदात जारी है। सुबह 9 बजे तक कुल 10.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। तो वहीं 11 बजे तक 21.15% वोटिंग दर्ज हुई।

महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा। अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | दो दिवसीय अमेठी पर आये राहुल गांधी बोले-पांच साल में जो काम नहीं हुए, उन्हें मैं करूंगा..

लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग की अपील

सुबह 9 बजे तक महाराष्‍ट्र में 6.82, मध्‍यप्रदेश में 11.11, उड़ीसा में 9 और पश्चिम बंगाल में 16.90 प्रतिशत मतदान हुआ है।

उत्‍तर प्रदेश की भी 13 सीटों पर पर भी मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक कुल 7.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में इन दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर..कई सीटों पर कांटे की टक्कर

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिये पेयजल, पंखा और बैठने की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिये हर मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर आदि भी उपलब्‍ध कराई गई हैं।










संबंधित समाचार