लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.15%
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक यूपी में 21.15 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के 9 राज्यों की कुल 71 सीटों पर मतदात जारी है। सुबह 9 बजे तक कुल 10.27 प्रतिशत मतदान हुआ है। तो वहीं 11 बजे तक 21.15% वोटिंग दर्ज हुई।
10.27% voter turnout recorded in #Phase4 of #LokSabhaElections2019 across 9 states, till 9 am. pic.twitter.com/QvVE1EbxDm
— ANI (@ANI) April 29, 2019
महाराष्ट्र की 17, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा। अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
दो दिवसीय अमेठी पर आये राहुल गांधी बोले-पांच साल में जो काम नहीं हुए, उन्हें मैं करूंगा..
लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग की अपील
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.82, मध्यप्रदेश में 11.11, उड़ीसा में 9 और पश्चिम बंगाल में 16.90 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Polling percentage recorded till 9 am in #Phase4 of #LokSabhaElections2019 : 6.82% in Maharashtra (17 seats), 11.11% in Madhya Pradesh (6 seats) and 9% in Odisha (6) and 16.90% in West Bengal (8 seats) pic.twitter.com/aIcQ8pfDxZ
यह भी पढ़ें | भाई राहुल संग प्रियंका गांधी ने लखनऊ में किया रोड शो..उमड़ा जनसैलाब
— ANI (@ANI) April 29, 2019
उत्तर प्रदेश की भी 13 सीटों पर पर भी मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक कुल 7.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में इन दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर..कई सीटों पर कांटे की टक्कर
मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिये पेयजल, पंखा और बैठने की व्यवस्था की गयी है। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिये हर मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर आदि भी उपलब्ध कराई गई हैं।