महराजगंज के सुप्रसिद्ध माता दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई रामनवमी, भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर ढोल नगाड़ों से गूंजा नगर

डीएन संवाददाता

चैत्र नवरात्र के नवमी के दिन नगर के सुप्रसिद्ध माता दुर्गा मंदिर पर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

मंदिर में पत्नी लक्ष्मी टिबड़ेवाल के साथ पूजा-पाठ करते पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल
मंदिर में पत्नी लक्ष्मी टिबड़ेवाल के साथ पूजा-पाठ करते पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल


महराजगंज: चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आज के दिन ही अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था। रविवार को रामनवी के खास असवर पर नगर के दुर्गा मंदिर में भी खास आयोजन किया गया। नगर के स्थानीय दुर्गा मंदिर में मुख्य यजमान के तौर पर दुर्गा मंदिर के संस्थापक व अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ​​​​​​​सुशील कुमार टिबड़ेवाल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी के साथ पहुंचे।

पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नेतृत्व में मंदिर परिसर में रामनवमी के पावन पर्व पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: न्यायिक अधिकारियों से असंतुष्ट वकीलों ने रोका काम-काज.. DM कार्यालय का घेराव, पुलिस से झड़प

मंदिर में उपस्थित भक्तगण 

इस अवसर पर स्थानीय मंदिर के पुजारी अवधेश पांडेय, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी व अन्य विद्वानों द्वारा विधि विधान से प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव मनाया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान प्रभु श्री राम की झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
 इस कार्यक्रम में माता के भक्तगण सहित नगर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विद्यालय बना लूट का अड्डा.. सुविधा शुल्क न देने पर स्कूल नहीं डाल रहे बच्चों का बोर्ड फार्म










संबंधित समाचार