महराजगंजः आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग समेत तीन लोग झुलसे, भैंस की मौत, महिला की हालत गंभीर

डीएन संवाददाता

जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन स्थानों पर आकाशीय बिजली ने बुधवार को अपना कहर बरपाया। इसकी चपेट में आने से बुजुर्ग सहित तीन अन्य लोग झुलस गए। जबकि एक मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही एक भैंस की मौत हो गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली


महराजगंजः जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटका उर्फ करवतही निवासी पूनम बुधवार की दोपहर अपने खेत में गन्ना की छिलाई कर रही थी। इसी बीच तेज बारिश शुरू हो गई। कड़ाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने पूनम को अपने चपेट में ले लिया। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लेकर गए जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों  ने जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कर इसका इलाज जारी है। 
कमरे में युवती झुलसी
सदर तहसील क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी श्रीकांत पाल के मकान पर बुधवार की दोपहर आकाशीय बिजली का कहर टूट पडा। बिजली गिरने की तेज गति से छत फट गई। कमरे में काम कर रही श्रीकांत की बीस वर्षीय पुत्री रंजू आंशिक रूप से बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। जबकि मकान में लगे बल्ब, बिजली के बोर्ड, पंखे और टीवी सहित सभी बिजली उपकरण जल गए। यहीं के पडोसी बैजू वर्मा, घुरई, सूर्यनारायण पांडेय और प्रेम के घरों के लगे बिजली के उपकरण भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी के जौनपुर मेंआकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक वृद्ध और मवेशियों की मौत

यह भी पढ़ें | यूपी-बिहार में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, अलग-अलग जिलों में 27 लोगों की मौत

भैंस की दर्दनाक मौत
प्रसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनेशपुर ब टोला सगरहवां निवासी 52 वर्षीय अलीहसन गांव के पूरब तरफ खेत में भैंस चरा रहे थे। इसी बीच चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। पशुपालक अलीहसन गंभीर रूप से झुलस गए और भैंस की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन अली हसन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रतनपुर पहुंचे। सुधार होने पर इन्हें शाम को घर भेज दिया गया है। 










संबंधित समाचार