LPG Price Hike: महंगाई से हुई मार्च की शुरूआत, LPG सिलेंडर ने छुड़ाया पसीना, जानिए कितने बढ़े दाम

डीएन ब्यूरो

मार्च महीने में लोगों को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण आम जनता को जेब हल्की करनी पड़ेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

LPG सिलेंडर फिर महंगे
LPG सिलेंडर फिर महंगे


नई दिल्ली: मार्च महीने की शुरुआत लोगों को महंगाई के झटके से हुई। दरअसल कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हुआ है। इससे वाणिज्यिक सिलेंडर का उपयोग करने वाले ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ, विमान ईंधन के दाम चार प्रतिशत घटे 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में ₹25 का इजाफा किया है वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई वृद्धि नहीं हई है।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

आज से खान-पान का बजट बढ़ जाएगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक मार्च से कमर्शियल गैंस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। अब कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 25 तो मुंबई में 26 रुपए महंगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से कम हो, 2024 में सत्ता में आये तो यह करेंगे 

IOCL की वेबसाइट पर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं, जो 1 मार्च से लागू हो गए हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपए में मिलेगा, जबकि मुंबई में कीमत 1749 रुपए होगी। वहीं कोलकाता के दाम 1911 रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें | पश्चिम दिल्ली में सिलेंडर में विस्फोट के बाद मकान ढहा, नौ लोग घायल

राहत की बात है कि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई दरें IOCL की वेबसाइट (IOCL website)पर जारी कर दी गई हैं, जो 1 मार्च से प्रभावी हो गई हैं। इसे कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।










संबंधित समाचार