यूपी में कई सीनियर आईपीएस अफसरों के होंगे प्रमोशन, जल्द आयेगी तबादला सूची

डीएन ब्यूरो

राज्य के तमाम जिलों में तैनात एसएसपी, डीआईजी व आईजी के प्रमोशन होने वाले हैं, जैसे ही ये पदोन्नति पायेंगे वैसे ही इनके स्थान पर नये अधिकारियों की तैनाती की जायेगी। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: यूपी के आईपीएस अफसरों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही रुके हुए प्रमोशन की सूची जारी होने वाली है। इसके अलावा डाइनामाइट न्यूज़ को शासन में बैठे उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची कुछ ही देर में निकलने वाली है। इसमें थोक के भाव में आईपीएस अफसर फेटे जायेंगे।

4 आईजी बनेंगे एडीजी

1994 बैच के आईजी बीके सिंह, राजा श्रीवास्तव, डीके ठाकुर और सुजीत कुमार पांडेय को एडीजी बनने का मौका मिलने जा रहा है। इनमें बीके सिंह मुरादाबाद रेंज, डीके ठाकुर बरेली रेंज और सुजीत कुमार पांडेय लखनऊ रेंज के आईजी हैं। इसी बैच के असीम अरुण, एलवी एंटनी देव कुमार और जयनारायण सिंह को जुलाई और दिसंबर 2019 तक एडीजी के पद रिक्त होने पर मौका मिलेगा। असीम एटीएस और जयनारायण सिंह गोरखपुर रेंज के आईजी हैं।

ये बनेंगे आईजी

2001 बैच के आईपीएस अफसरों को भी प्रमोशन मिलेगा। डीआईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार, डीआईजी बस्ती रेंज आशुतोष कुमार, डीआईजी सहारनपुर रेंज शरद सचान, डीआईजी पी़टीसी ज्ञानेश्वर तिवारी और डीआईजी फैजाबाद ओंकार सिंह को आईजी के पद पर प्रमोशन दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें | यूपी में आईपीएस अफसरों का प्रमोशन.. 7 बने एडीजी और 5 बने आईजी

ये बनेंगे डीआईजी

2005 बैच के 26 आईपीएस अधिकारी डीआईजी के पद पर प्रमोट कर दिया जायेगा। इनमें गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी मेरठ अखिलेश मीणा, एसपी जौनपुर दिनेश पाल सिंह, एसपी बाराबंकी वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, एसपी बिजनौर उमेश कुमार सिंह, एसपी बलिया श्रीपर्णा गांगुली, एसपी खीरी रामलाल वर्मा, एसपी उन्नाव हरीश कुमार, एसपी बस्ती दिलीप कुमार, एसपी मऊ ललित कुमार और एसपी बुलंदशहर कृष्ण बहादुर सिंह को प्रमोशन मिलेगा। मुरादाबाद के एसएसपी जे रविंद्र गौड़ का मामला सीबीआई में लंबित है, इसलिए उनका प्रमोशन मुश्किल दिखता है। 2006 बैच के एसपी रैंक के 9 आईपीएस अफसरों को 31 दिसंबर तक सेलेक्शन ग्रेड दे दिया जाएगा। इनमें आकाश कुल्हरी, एलआर कुमार, शलभ माथुर, मनोज कुमार, पुष्पांजलि देवी, अशोक कुमार पांडेय, गंगानाथ त्रिपाठी, साधना गोस्वामी और अनंत देव शामिल हैं।

एडीजी राजकुमार बनेंगे डीजी

दिसंबर में डीजी के पद पर केवल एक ही प्रमोशन होगा। यह प्रमोशन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा के रिटायर होने से खाली हो रहे डीजी काडर पद पर होगा। इसका लाभ 1988 बैच के एडीजी पीएसी राजकुमार विश्वकर्मा को मिलेगा।

आनंद कुमार का नंबर जुलाई में

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: आधा दर्जन IPS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे यूपी, मूल काडर में होगी इन अधिकारियों की वापसी

इसी बैच के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार और एडीजी कोऑपरेटिव सेल अशित कुमार पांडा जुलाई में डीजी बन सकते हैं।

ये होंगे रिटायर

डीजी टेलीकॉम पीके तिवारी और डीजी प्रशिक्षण निदेशालय गोपाल गुप्ता जून 2019 में रिटायर हो रहे हैं।
 










संबंधित समाचार