Bureaucracy: आधा दर्जन IPS अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटेंगे यूपी, मूल काडर में होगी इन अधिकारियों की वापसी

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश काडर के कई आईपीएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन अफसरों में से लगभग आधा दर्जन अधिकारी इसी साल में अपने मूल काडर में लौट सकते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश काडर के 40 से अधिक आईपीएस अधिकारी इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनमें से कई अफसरों का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल खत्म हो रहा है, जिसके चलते लगभग आधा दर्जन अधिकारी इसी साल अपने मूल काडर यूपी में वापस लौट सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ का चर्चित श्रवण साहू हत्याकांड: सीबीआई जांच में आईपीएस मंजिल सैनी दोषी लेकिन कार्यवाही के नाम पर भारी ढ़िलाई

यह भी पढ़ें | UP IPS Transfer: यूपी में दो आईपीएस अफसरों के तबादले, गोंडा में नये एसपी की तैनाती, देखिये पूरी लिस्ट

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी लौटने वाले इन आधा दर्जन आईपीएस अफसरों में एसपी से लेकर एडीजी और आईजी रैंक तक के अधिकारी शामिल है। 

यूपी के केडर के अधिकारी राजीव रंजन वर्मा, आनंद स्वरूप, प्रकाश डी, मुथा अशोक जैन, अजय कुमार मिश्रा, हैपी गुप्तन, नेहा पांडेय और गौरव सिंह उन अफसरों में शामिल हैं जिनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि पूरी हो रही है। 

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: यूपी के इन आईपीएस अफसरों की हो सकती है केन्द्र सरकार में तैनाती, देखिये लिस्ट

माना जा रहा है कि इन अफसरों की इस साल के अंत तक यूपी में वापसी हो सकती है, कुछ अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है।










संबंधित समाचार