Bureaucracy: यूपी कैडर के 45 IAS अफसरों को नये साल पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा, पढिये पूरा विवरण

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के यूपी कैडर के 45 अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा देने का आदेश जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में पढिये पूरा विवरण

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के यूपी कैडर के 45 अधिकारियों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा देने का आदेश जारी कर दिया है। विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में इन अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी मिल गयी है। अब मुख्यमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद इन अधिकारियों के लिये प्रमोशन के आदेश जल्द जारी हो सकते हैं। इस सूचि में शामिल 14 अफसरों को सचिव रैंक पर प्रमोट किये जाने का प्रस्ताव है। 

यूपी कैडर के 45 आईएएस अफसरों को प्रोन्नति देने के लिये गुरूवार को यूपी के  मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में डीपीसी की एक अहम बैठक की गयी। इस बैठक में विभागीय प्रोन्नति कमेटी (डीपीसी) की ओर से भी इन सभी अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश में 4 आईएएस अधिकारियों को मिला सचिव के पद पर प्रमोशन

जानकारी के मुताबिक 45 अधिकारियों के प्रमोशन को डीपीसी से मिली मंजूरी की फाइल को मुख्यमंत्री कार्यालय के लिये भेज दिया गया है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी मंजूरी मिलने के बाद नए साल पर इन अफसरों को प्रमोशन के आदेश जारी किये जा सकते हैं। इनमें से कुछ अफसरों को वरिष्ठता और परफार्मेंस के आधार पर प्रमोशन का बेसब्री से इंतजार भी था।  

जानकारी के मुताबिक जिन 45 अफसरों के प्रमोशन को डीपीसी बैठक में मंजूरी मिली है, उनमें से सात अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी जायेगी, ये सभी अधिकारी 1996 बैच के हैं। अभी ये अधिकारी विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी में 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले, देखें..कौन कहां पहुंचा

इस सूची में शामिल 2005 बैच के 14 आईएएस अधिकारियों को सचिव रैंक पर प्रमोट किया जायेगा जबकि इसी के साथ 2008 बैच के 24 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।

माना जा रहा है कि इन सभी 45 अफसरों को नये साल के मौके पर आदेश जारी कर सरकार की ओर प्रमोशन का तोहफा दिया जायेगा। 










संबंधित समाचार