यूपी की सबसे बड़ी ख़बर: नहीं मिला अनूप चंद्र पांडेय को सेवा विस्तार, IAS आरके तिवारी बने कार्यवाहक मुख्य सचिव

डीएन ब्यूरो

यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय का कार्यकाल पूरा हो गया है और उनको दूसरी बार सेवा विस्तार नहीं दिया गया है। 1985 बैच के आईएएस और राज्य के कृषि उत्पादन आय़ुक्त राजेन्द्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्‍य सचिव बनाया गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

राजेंद्र कुमार तिवारी (फाइल फोटो)
राजेंद्र कुमार तिवारी (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी के मुख्य सचिव अनूप चद्र पांडेय का कार्यकाल समाप्‍त हो गया है। उनको सीएम ने दूसरी बार सेवा विस्तार नहीं देने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ आईएएस राजेन्द्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया है। कुछ दिनों में स्थायी मुख्‍य सचिव पर फैसला किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | UP Chief Secretary: दुर्गा शंकर मिश्रा को क्यों नहीं मिला सेवा विस्तार, मनोज कुमार सिंह कब तक बने रहेंगे कुर्सी पर?

जारी किया गया सूचना पत्र

एक कयास यह भी लगाया जा रहा था कि रिटायर हो रहे मुख्‍य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को ही सेवा विस्‍तार दे दिया जाएगा। हालांकि बड़ी खबर यह रही कि उन्‍हें विस्‍तार नहीं दिया गया। उनकी जगह पर कार्यवाहक के तौर पर 1985 बैच के यूपी कैडर के IAS ऑफिसर राजेंद्र कुमार तिवारी को अतिरिक्‍त चार्ज देकर कार्यवाहक मुख्‍य सचिव बनाया गया है। इस निर्णय के बाद इस रेस में शामिल कई बड़े नामों को निराशा हाथ लगी है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: आईएएस की पत्नी पर मारपीट और धमकी का आरोप, केस दर्ज










संबंधित समाचार