लखनऊ: बीजेपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी महिला, आखिर क्यों?

डीएन संवाददाता

बदमाशों का आतंक आज कल प्रदेश में इस कदर बढ़ता जा रहा है कि लोग अब अपना घर छोड़ने को मजबूर हो रहे है। लखनऊ में बीजेपी कार्यालय पर एक महिला पहुंची है जो अपनी पूरी दास्तान सुना रही है पढ़िए क्या है पूरा मामला..

धरने पर बैठी महिला
धरने पर बैठी महिला


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से सूबे के सीएम बने हैं तब से लगातार वे अपने हर भाषण में कानून-व्यवस्था का मुद्दा जरूर उठाते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन इससे इतर काम कर रही है जिसके कारण योगी सरकार की आज कल किरकिरी भी हो रही हैं ताजा मामला लखनऊ का जहां एक महिला अपने तीन बच्चो के साथ सीएम के दरबार अपनी समस्या लेकर पहुंची है और बीजेपी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गयी है।

 

महिला का आरोप है कि पहले तो दो लोगों ने जबरन उसके साथ बलात्कार किया और जब आरोपियों के खिलाफ पीड़िता ने थाने में केस दर्ज करा दिया तो आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की कोशिश करते रहे जिसके कारण उसे अपना घर छोड़ना पड़ा।

यह भी पढ़ें | सरकार गोरखपुर त्रासदी की उच्चस्तरीय जांच कराये: अखिलेश यादव

 

क्या है पूरा मामला

यूपी के गोंडा जिले के गांव चौबेपुर थाना पहाड़गंज की निवासी महिला के साथ 30 दिसम्बर को रात मे दो लोगों ने जबरन बलात्कार किया था। जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया था लेकिन जमानत पर छूटने के बाद दोनों आरोपी फिर से महिला को परेशान करने लगे हद तो तब हो गयी जब आरोपियों ने कुछ दिन पहले आधी रात में पीड़िता के घर पर हमला बोल दिया और जान से मारने की कोशिश की लेकिन किसी तरह महिला इस हमले में बच गयी और डर के मारे गांव छोड़ने को मजबूर हो गयी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: सेनेटरी नैपकिन को टैक्स फ्री करने के लिए महिलाओं ने बुलंद की आवाज

 

इस मामले में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है उधर मामले में नबावगंज पुलिस जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।










संबंधित समाचार