अखिलेश यादव हाईस्कूल और इंटर के 11-11 टॉपरों को देंगे लैपटॉप
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद सपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड परीक्ष में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले 11-11 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की है। पूरी खबर..
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले 11-11 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें |
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से की मुलाकात, जानिए क्या कहा
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ''यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में जो सर्वप्रथम 11-11 छात्र-छात्राएं आए हैं, हम उन्हें अपनी तरफ से लैपटॉप देकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।''
यह भी पढ़ें |
गुजरात चुनाव में 5 सीटों पर लड़ेगी सपा, बाकी सीटों पर कांग्रेस को समर्थन
गौरतलब है कि साल 2012 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और टेबलेट बांटने का वादा किया था। वहीं चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट भी दिए।