सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से की मुलाकात, जानिए क्या कहा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतक किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखीमपुर खीरीः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज तिकुनिया में प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की। कहा कि उन्होंने सरकार से मुआवजे के लिए दो करोड़ की मांग की थी। यदि पूरी नहीं हुई तो सपा सरकार आने पर पूरी करेंगे।
अखिलेश यादव ने कहा- परिवार के जितने भी सदस्य हैं जो परिवार आज मिला है मुझसे सब न्याय चाहते हैं और हम सब लोग सभी पॉलीटिकल पार्टीज इसलिए चलकर आ रहे हैं ताकि न्याय मिल सके। वीडियो देखा उसमें गृह राज्य मंत्री खुद कह रहे हैं मैं गृह राज्यमंत्री हूं, सांसद हूं, लेकिन उसके अलावा और भी कुछ हूं। यह अहंकार इसलिए है क्योंकि वह सरकार में है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे अखिलेश ने भाजपा पर जमकर बोला हमला, बढ़ते अपराध को लेकर कही ये बात
जिन लोगों की जान चली गई और जो गाड़ी चला रहे थे एफ आई आर दर्ज हो गई लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है अभी तक मंत्री के बेटे पर जो गाड़ी चला रहे थे। समाजवादी पार्टी सरकार ने मांग की थी कि सरकार प्रत्येक मृतक आश्रित परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा दें। सरकारी नौकरी दें।
अगर यह सरकार मदद नहीं करती है तो समय आने पर सरकार बनने के बाद समाजवादी पार्टी मदद करेगी।
यह भी पढ़ें |
Twitter Trending: मुरादाबाद मामले के बाद अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा वापस देने की मांग ने पकड़ा जोर
गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे पर आरोप है उनको सजा मिलेगी और कानून उनको सजा देगा सुप्रीम कोर्ट जब सोमोटो ले लेगा तो वह खुद ही देखेगा कि कौन सी संस्था सही जांच कर सकती है। पुलिस पर हम भरोसा करते हैं कि वह हमारी रक्षा करेगी लेकिन वहीं पुलिस जान ले ले और यहां देखिए गृह राज्य मंत्री जिस पर जिम्मेदारी है कानून व्यवस्था और पुलिस की और वहीं पुलिस मदद ना कर रही हो उनकी।