लखनऊ: यूपी STF का महाराष्ट्र में बड़ा एक्शन, कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने बुधवार को बलरामपुर से घोषित 50 हजार के इनामी बदमाश को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बलरामपुर का इनामी बदमाश गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी एसटीएफ (STF) ने जनपद बलरामपुर (Balrampur ) के वांछित इनामी बदमाश (Wanted Criminal) राहुल गुप्ता (Rahul Gupta) को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार (Arrest) किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल गुप्ता पुत्र रामकुमार ग्राम महतिनीया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर निवासी के रुप में हुई है। एसटीएफ ने वांछित बदमाश राहुल गुप्ता को महाराष्ट्र के कस्बा बावड़ा, सुगरमील चौक, बस स्टाप के पास गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार बदमाश पर बलरामपुर से 50 हजार का इनाम घोषित था। उस पर थाना रेहरा बाजार, जनपद बलरामपुर में कई मामले दर्ज हैं। 

पुलिस की पूछताछ में  गिरफ्तार अभियुक्त राहुल ने बताया कि उसका एक गिरोह है, जो पिछले कई वर्षों से चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। घटनाओं से प्राप्त पैसे आपस में बांट लेते है तथा सामानों को कुछ समय बाद बेचकर उसका भी पैसा आपस में बांट लेते है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: STF ने रकम दोगुना करने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

दिनांक 05-09-2022 की सुबह जनपद बलरामपुर के रेहरा बाजार स्थित एक जनसेवा केन्द्र के खुलते ही अपने साथी रमेश, सुभाष, डाक्टर एवं एक अन्य (डाक्टर का साथी) के साथ मिलकर उक्त जनसेवा केन्द्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जहॉ से प्राप्त पैसा आपस में बॉट लिया था। 

उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रेहरा बाजार में अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त बलरामपुर से भागकर मुम्बई चला गया था और वही पर छिपकर रह रहा था।  इस घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर कर 04 दिनों का ट्राजिंस्ट रिमाण्ड प्राप्त किया है।  आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुखबिर से मिली सूचना पर यूपी एसटीएफ कोल्हापुर महाराष्ट्र पहुंची। वांछित अभियुक्त राहुल गुप्ता के कस्बा बावड़ा, सुगरमील चौक, बस स्टाप के पास होने की सूचना पर एसटीएफ टीम ने क्राइम ब्रान्च कोल्हापुर के साथ मिलकर अभियुक्त राहुल गुप्ता दबोच लिया। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: एसटीएफ ने लड़कियों को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस का बयान 
पुलिस की पूछताछ में  गिरफ्तार अभियुक्त राहुल ने बताया कि उसका एक गिरोह है, जो पिछले कई वर्षों से चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। घटनाओं से प्राप्त पैसे आपस में बांट लेते है तथा सामानों को कुछ समय बाद बेचकर उसका भी पैसा आपस में बांट लेते है। 

दिनांक 05-09-2022 की सुबह जनपद बलरामपुर के रेहरा बाजार स्थित एक जनसेवा केन्द्र के खुलते ही अपने साथी रमेश, सुभाष, डाक्टर एवं एक अन्य (डाक्टर का साथी) के साथ मिलकर उक्त जनसेवा केन्द्र में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जहॉ से प्राप्त पैसा आपस में बॉट लिया था। 

भागकर मुंबई चला गया था आरोपी
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रेहरा बाजार में अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त बलरामपुर से भागकर मुम्बई चला गया था और वही पर छिपकर रह रहा था।  इस घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर कर 04 दिनों का ट्राजिंस्ट रिमाण्ड प्राप्त किया है।  आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। 










संबंधित समाचार