UP Assembly Election: लखनऊ रैली में अमित शाह का दावा- यूपी में फिर बनेगी NDA सरकार, जीतेंगे 300 से अधिक सीटें
उत्तर विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को लखनऊ दौरे के अपने पहले कार्यक्रम में 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि यूपी में एक बार फिर एनडीए सरकार सत्ता में आ रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का भले ही ऐलान न हुआ हो लेकिन यूपी की फिजाओं में चुनावी रंग घुलने शुरू हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ दौर पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए चुनावी हुंकार भरी। अपने पहले कार्यक्रम में भाजपा और निषाद पार्टी की 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार फिर सत्ता में लौटेगी और आगामी चुनाव में 300 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी।
रमाबाई आम्बेडकर रैली स्थल पर निषाद पार्टी तथा भाजपा की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के गठबंधन में निषाद पार्टी हमारे साथ थी। 2019 के चुनाव में भाई संजय निषाद भाजपा के साथ जुड़े और निषाद समाज गांव-गांव से निकलकर हर बूथ पर जाकर कमल का संदेश लेकर गये। हमने मिलकर दो तिहाई बहुमत से मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
अमित शाह ने कहा कि आज इस मैदान में जो सभा हो रही है, उसमें उमड़ी भीड़ बताती है कि 2022 में उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमको एक बार फिर अपनी सरकार बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। यहां सपा, बसपा की जो सरकारें चली उन्होंने अपनी जाति का काम किया, सभी पिछड़ी जातियों का काम करने का लक्ष्य मोदी जी का था और उन्होंने इसे पूरा किया।
अमित शाह ने कहा कि 2019 के चुनाव के दौरान बबुआ और बुआ का दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन बना लेकिन हमने उन्हें हरा दिया और भारी बहुमत हासिल किया। गृह मंत्री अमित शाह ने विरोधी दलों पर जमकर हमला भी बोला। शाह ने तंज कसते हुए कहा कि सपा, बसपा की बुआ-भतीजे की सरकारें माफियाओं का संरक्षण करती थीं, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर पलायन कर गए। शाह ने कहा कि प्रदेश में माफिया, गुंडों का राज होता है, वहां गरीब का विकास कभी नहीं होता। गरीब का विकास तभी होता है जब कानून का राज हो।
अमित शाह ने कहा कि मैं आप सभी को पूछना चाहता हूं कि सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई वर्षों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? शाह ने कहा कि मोदी जी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी। शाह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया। सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है।
यह भी पढ़ें |
अमित शाह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा कल से, बंद रहेगा 'जन सुनवाई' केन्द्र
शाह ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में जो भाजपा सरकार बनने वाली है वो निषाद समाज के बाकी सभी एजेंडे को पूरा करने का काम करेगी। मोदी सरकार ने 2015-19 तक 5 हजार करोड़ रुपये से नीली क्रांति योजना की शुरुआत की। लगभग 7,522 करोड़ रुपये के प्रावधान से जलीय कृषि बुनियादी ढांचे की शुरुआत की। देशभर में 3 करोड़ से अधिक मछुआरों के लिए अलग मत्स्य मंत्रालय का गठन किया और इंफ्रास्ट्रक्चर में करीब 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का काम किया है।