यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नितिन अग्रवाल को भाजपा का समर्थन, सपा से नरेन्द्र सिंह वर्मा मैदान में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सत्रहवें विधानसभा के उपाध्यक्ष पद को सोमवार को मतदान होना है। उपाध्यक्ष पद के लिये नितिन अग्रवाल को भाजपा का समर्थन मिला है जबकि नरेन्द्र सिंह वर्मा सपा के उम्मीदवार होंगे। पूरी रिपोर्ट

विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिये सोमवार को मतदान
विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिये सोमवार को मतदान


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सत्रहवें विधानसभा के उपाध्यक्ष पद को सोमवार को मतदान होना है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राजेश अग्रवाल के त्यागपत्र के बाद यह पद खाली हो गया था। अब इस रिक्त पद को भरने के लिये यूपी विधानसभा के विशेष सत्र में मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी ने हरदोई से विधायक नितिन अग्रवाल को अपना समर्थन दिया है। नितिन अग्रवाल ने विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। उनके खिलाफ सपा के नरेन्द्र सिंह वर्मा मैदान में हैं।   

समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिये सीतापुर के महमूदाबाद से सपा विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह वर्मा ने भी इस चुनाव के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Deputy Speaker: यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष बने नितिन अग्रवाल, इन MLA ने नहीं डाले वोट, जानिये हर अपडेट

पहले यह अटकलों लगाईं जा रही थी कि विधानसभा के उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध तरीके से हो सकता है लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने नितिन का चुनाव निर्विरोध नहीं होने देने का फैसला किया है। समाजवादी पार्टी ने इसके लिए सीतापुर के महबूदाबाद से विधायक पूर्व मंत्री नरेन्द्र वर्मा को मैदान में उतारकर उनका नामांकन कराया है। 

सीएम योगी की मौजूदगी में नितिन अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान सीएम योगी के अलावा प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, विधि मंत्री ब्रजेश पाठक, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह व भाजपा के कई विधायक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | UP MLC Election: यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिये मतदान जारी, 11 सीटों पर 199 उम्मीदवार मैदान में

समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र वर्मा ने विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन सभागार में विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। उन्होंने नामांकन पत्र प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे के समक्ष प्रस्तुत किया। 










संबंधित समाचार