यूपी: जानिये जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये हो रही वोटिंग का ताजा अपडेट, 45 सीटों BJP-SP में सीधा मुकाबला, इन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिये राज्य में आज वोटिंग हो रही है। 45 सीटों पर भाजपा-सपा में सीधा घमासान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिये आज मतदान हो रहा है। राज्य के 75 जिलों की कुल 53 सीटों पर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये वोटिंग हो रही। 75 जिले में से 22 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जिन 53 सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उन सभी सीटों पर भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। आज शाम को ही जिला पंचायत चुनावों के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश की 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के चुनाव में 29 जून को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 21 जिलों में भाजपा और एक इटावा जिले में सपा के उम्मीदवार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। शेष 53 जिलों में आज 3 बजे तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें |
UP Zila Panchayat Election: यूपी में डेढ़ दर्जन जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, जानिये पूरी डिटेल
मतदान के बाद दोपहर 3 बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
राज्य की मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, हापुड़, बिजनौर, संभल, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरेया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र सीट पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
UP MLC Election: यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिये मतदान जारी, 11 सीटों पर 199 उम्मीदवार मैदान में