लखनऊ: ब्लू ह्वेल गेम का एक और मामला, दोस्त की बहन ने भेजा टास्क
लखनऊ में ब्लू ह्वेल गेम का एक और मामला सामने आया है, जिसमें राजाजीपुरम स्थित सेंट जोसफ इंटर कॉलेज के कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा की दोस्त की बहन ने उसे ब्लू व्हेल गेम का टास्क भेजा।
लखनऊ: राजधानी मे ब्लू ह्वेल गेम का एक और मामला सामने आया है। राजाजीपुरम स्थित सेंट जोसफ इंटर कॉलेज के कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा की दोस्त की बहन ने उसे ब्लू व्हेल का टास्क भेजा। जैसे ही छात्रा के पिता ने मोबाइल डाटा खोला तो टास्क के देखककर खौफ में आ गये। उन्होंने स्कूल जाकर शिक्षिकाओं को इस बात की जानकारी दी। शिक्षिकाओं द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने पर छात्रा के परिजनों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में कक्षा दो की छात्रा के साथ गैंगरेप, हत्या
यह भी पढ़ें: लखनऊ: परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी
छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह जब उन्होंने मोबाइल का डाटा ऑन किया तो उसमें ब्लू व्हेल गेम का पहला टास्क मिला, जिसमें पांच कटी उंगलियों वाली फोटो देखकर वो घबरा गये, और बच्ची के स्कूल पहुँचकर शिक्षिका को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान बच्ची ने स्कूल में बताया कि जिस मोबाइल नंबर से टास्क आया है, वह उसकी बहन का है और वह भी इसी स्कूल में 11वीं की छात्र है। उस दौरान स्कूल की इंचार्ज ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। अभिभावक ने थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।