UP Assembly Election: मायावती का ऐलान- बसपा किसी से नहीं करेगी समझौता, अकेले लड़ेंगे यूपी चुनाव
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी किसी भी दल से समझौता नहीं करेगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो चुकी है और सभी पार्टियां नये-नये ऐलान और घोषणाओं के साथ जनता को रिझाने लगी है। इन सबके बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ समझौता नहीं करेगी। बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।
मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मायवाती ने कहा कि में वह यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत को लेकर आशान्वित हैं। मायावती ने भरोसा जताया है कि उत्तर प्रदेश की जनता उनको पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी। उन्होंने ये भी ऐलान कर दिया कि वो किसी भी पार्टी से समझौता नहीं करेंगी, बल्कि बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा चुनाव : मायावती 45 दिनों में 100 से अधिक जनसभाओं से मतदाताओं तक पहुंचाएंगी अपनी बात, उड़ीसा से होगा आगाज
मायावती ने इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने करीब पांच वर्ष के शासन में 50 प्रतिशत वादों को भी पूरा नहीं किया है। यह तो प्रदेश की भोली जनता के साथ छल है। मायावती ने कहा कि भाजपा का गरीबों को फ्री राशन बांटने का काम चुनाव बाद बंद हो जाएगा। फ्री राशन सिर्फ चुनावी एजेंडा है।
बसपा प्रमुख ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि 40 फीसदी टिकट देने की बात करने वाली कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा में 35 फीसदी महिला आरक्षण नहीं दे पाई। ये जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहीं ऐसी घोषणा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई जनाधार नहीं है।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Polls: यूपी चुनावों के मद्देनजर बसपा प्रमुख मायावती ने पहली बार किया इस तरह का ऐलान