UP Election: जन्मदिन पर मायावती बोलीं- इस बार यूपी की सत्ता में आयेगी बसपा, 53 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

डीएन ब्यूरो

आज बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन है। जन्मदिन के खास मौके पर मायावती ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीएसपी इस बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापसी आएगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करती मायावती
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करती मायावती


लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि बीएसपी इस बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापस आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले रिकार्ड के आधार पर यूपी की जनता इस बार फिर बसपा को सत्ता सौंपने जा रहे हैं। 

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 53 सीटों पर बसपा के उम्मीदवारों के नामों का चयन कर लिया है। शेष बची हुई पांच सीटों पर आज-कल में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: मायावती का ऐलान- बसपा किसी से नहीं करेगी समझौता, अकेले लड़ेंगे यूपी चुनाव

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि लोग बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर वोट देंगे और एक बार फिर हमारी पार्टी को सत्ता में लाएंगे।

बता दें कि इस बार बसपा ने फिलहाल किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान नहीं किया है और अकेले ही चुनाव लड़ रही है। लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव के लिये इस बार बसपा सुप्रीमों मायावती ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। मायावती पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह चुनाव लड़वाने का काम करेंगी।

यह भी पढ़ें | UP Election: बसपा ने यूपी चुनाव के लिये जारी की प्रत्‍याशियों की एक और सूची, इन सीटों पर बदले उम्मीदवार










संबंधित समाचार