लखनऊ: बसपा ने 6 जिलों में बनाई नई कमेटी, नए कार्यकर्ताओं को दिया गया मौका

डीएन ब्यूरो

बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया ने आज यूपी के छह जिलों में नई कमेटी घोषित कर दी है। इन नई कमेटियों में पुराने कार्यकर्ताओं को आराम देते हुए नए कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्‍मेदारियां सौंपी गई हैं। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

मायावती (फाइल फोटो)
मायावती (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। इसी को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बड़ा बदलाव किया है। BSP सुप्रीमो मायावती ने 6 जिलों की नई कमेटियां गठित कर दी है। फतेहपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी और भदोही में नई कमेटी का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, यूपी पुलिस से कहा- लड़की को लाओ अदालत में

 

यह बदलाव बुधवार को लखनऊ में बसपा की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। जिसमें मायावती की फिर से अध्‍यक्ष पद पर ताजपोशी की गई थी। उपचुनाव के कई प्रत्‍याशियों के नाम पर भी मुहर लग चुकी है।

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बर: स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले राजस्थान में मिली

यह भी पढ़ें | यूपी में तेल के दामों में बढ़ोत्तरी पर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की सफाई, मायावती ने घेरा

इसी मौके पर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा आदि की गई थी। जिसमें उपचुनाव से पहले विधानसभा कमेटियों समेत कई गठन किए जाने की बात कही गई थी। इसी क्रम में आज 6 जिलों फतेहपुर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी और भदोही में नई कमेटी का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें | जन्मदिन पर मायावती ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देश की स्थिति को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

 










संबंधित समाचार