LS Poll: बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव, राजनीति से सन्यास को लेकर जानिये क्या बोलीं मायावती

डीएन संवाददाता

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती


Lucknow: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। मायावती ने कहा कि बसपा लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लखनऊ में बसपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Khongjom War Memorial जानिये खोंगजोम युद्ध स्मारक के बारे में, जहां से राहुल गांधी ने शुरू की न्याय यात्रा

मायावती ने कहा कि वे राजनीति से सन्यास नहीं लेंगी। उन्होंने साफ किया कि उनके सन्यास लेने की खबरें केवल अफवाह है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: विपक्ष ने सरकार पर लगाया सदन न चलने देने का आरोप, किया वॉकआउट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने ईवीएम और INDIA ब्लॉक का जिक्र किया और ऐलान किया कि उनकी पार्टी बसपा पूरे देश में अपने बूते पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें- Army Day 2024: जानिये 15 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है सेना दिवस, पढ़ें इंडियन आर्मी की ये खास बातें

मायावती ने कहा ''चुनाव को लेकर यहां यह बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमारी पार्टी देश में जल्‍दी ही घोषित होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में गरीबों, उपेक्षित वर्गों में से विशेषकर दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े वर्ग, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बलबूते पर ही पूरी तैयारी व दमखम के साथ अकेले ही लड़ेगी।''

उन्होंने जोर देते हुए कहा ''इन्हीं के बलबूते पर ही हमने 2007 में आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़कर अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनाई थी। इसलिए पूर्व के अनुभव को ध्‍यान में रखकर हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी।''

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलिया गोलीकांड पर मायावती का सीएम योगी पर हमला, उठाए कई सवाल

मायावती ने इस दौरान अपनी चार बार की उप्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा ''बसपा ने चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया। वर्तमान समय में कोई काम नहीं दिख रहा और मुफ्त में राशन देकर लोगों को गुलाम बनाया जा रहा है।''

बसपा प्रमुख ने ईवीएम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ''ईवीएम में मिल रही गड़बड़ी की खबरों से बीएसपी के लोग चिंतित हैं। ऐसे में पूरी ऊर्जा से पार्टी को मजबूत बनाना है। यदि पार्टी के लोग इन हालात का मुकाबला करके पूरी निष्ठा से लगे रहते हैं तो पार्टी मजबूत होगी।''










संबंधित समाचार