लखनऊ में यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर जा पलटी, 15 जख्मी, ड्राइवर मौके से फरार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें 15 यात्री घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी घटना..



लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र में मंगलवार को यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें 15 यात्री घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि बस में 50 यात्री सवार थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला और सुरक्षित बचाये गए यात्रियों को थाना परिसर में ठहराया गया। 

यह भी पढ़ें | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी 60 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस, एक की मौत, 25 से अधिक जख्मी

बस टेरागाज से दिल्ली जा रही थी, इसी बीच रास्ते में सड़क हादसा हो गया। बस पलटने के बाद ड्राइवर बस से कूद कर फरार हो गया। वहीं पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है और ड्राइवर की तलाश कर रही है। 

बस में सवार यात्री का कहना है कि ड्राइवर नींद में बस चला रहा था, कई बार उसे टोका भी गया और ड्राइवर बदलने की बात भी कही थी।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार