मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बस, 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार से आ रही बस डिवाइडर में जा टकराई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल...
मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर गुरुवार के देर रात एक तेज़ रफ़्तार बस डिवाइडर में जा टकराई। जिससे बस में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई। वही अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें |
मेरठ में चलती बस में लगी आग, बारातियों ने कूद कर बचाई जान, कई घायल
मेरठ: गंगानगर थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर गुरुवार के देर रात एक तेज़ रफ़्तार बस डिवाइडर में जा टकराई, जिससे बस में मौजूद तीन लोगों की मौत हो गई, वही अन्य यात्री घायल हो गए@meerutpolice pic.twitter.com/92DfPOeUHb
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) December 21, 2018
यात्रियों की मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि बिजनोर से आ रही बस अंधेरे की वजह से डिवाइडर से जा टकराई। वहीं पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी है।
यह भी पढ़ें |
Road Accidents in UP: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौके पर मौत, दो घायल