उन्नाव रेप कांड: पीड़िता के चाचा को हाईकोर्ट से मिली एक दिन की शार्ट टर्म बेल
उन्नाव रेप केस में पीड़िता के चाचा को एक दिन का शॉर्ट टर्म बेल मिली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने परिजनों की याचिका पर रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए पीड़िता के चाचा को एक दिन की बेल दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उन्नाव पीड़िता के चाचा को पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए एक दिन की शॉर्ट टर्म बेल दी है। बेल (करावकाश) की मियाद बुधवार सुबह से शुरू होगी।
UP Deputy CM Dinesh Sharma after meeting Unnao rape victim at KGMU, Lucknow: Govt is with the family of victim, FIR has been registered as they said. Family had submitted parole application for uncle of victim, court has taken a decision, he will come & take part in cremation. pic.twitter.com/QqE2zcVDP5
यह भी पढ़ें | उन्नाव रेप कांड: यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पीड़िता का हाल जानने पहुंचे ट्रामा सेंटर
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2019
गौरतलब है कि 28 जुलाई को एक्सीडेंट में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने चाची के अंतिम संस्कार के लिए चाचा के लिए बेल की मांग की थी। इसको लेकर परिजनों ने मंगलवार सुबह केजीएमयू के सामने धरना भी दिया।
सभी मुकदमे वापस लेने की मांग
यह भी पढ़ें |
उन्नाव रेप कांड: पीड़िता की हालत पर लखनऊ के डीएम का आया बड़ा बयान
आज पीड़िता के परिवार ने ट्रामा सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर चाचा को बेल पर रिहा करने की मांग की। उनकी मांग थी कि जब तक चाचा को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक दाह संस्कार नहीं होगा। साथ ही उन्होंने चाचा पर सभी मुकदमे वापस लेने की भी मांग की। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पीड़िता के चाचा को एक दिन की बेल दी है। पीड़िता के चाचा पर हत्या के तीन केस दर्ज हैं।