लखनऊ: बीच सड़क पर पुलिस से उलझे नेताजी, राहगीरों ने लिया तीखी नोक झोंक का जमकर मजा
ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन को लेकर राजधानी के हजरतगंज क्षेत्र में एक पूर्व विधायक और हजरतगंज इंस्पेक्टर के बीच सड़क पर खूब तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान वहां राहगीरों का मजमा लग गया। इस मौके पर वहां से गुजरते लोग भी नेताजी और पुलिस की नोकझोंक का मजा लेते दिखे। पूरी खबर..
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज कसमंडा के सामने सड़क पर उस समय अजीबो-गरीब हालात पैदा हो गये, जब पुलिस कर्मियों और पूर्व विधायक के बीच तीखी नोक-झोंक होने लगी। इस मौके पर वहां से गुजर रहे राहगीरों का जमावड़ा लग गया और लोग पुलिस और नेताजी की नोक झोंक का मजा लेते दिखे। नेताजी पुलिस पर अपना रौब झाड़ते रहे लेकिन पुलिस ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन में पूर्व विधायक का चालान काटकर ही मानी।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: एसपी यातायात ने की Traffic नियमों का पालन करने की अपील, गलत अफवाह पर ना दें ध्यान
पूर्व विधायक मधुकर जेटली बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर फोन पर बात कर रहे थे। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी देख वहां पुलिस कर्मी पहुंच गये। पुलिस कर्मियों और पूर्व विधायक के बीच नियमों के पालन को लेकर शुरू हुई बहस बढ़ने लगी और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान..भरना पड़ सकता है 5000 रुपये तक का जुर्माना
पहले तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पूर्व विधायक से बातचीत कर ट्रैफिक नियमों के पालन करने की नसीहत दी, लेकिन नेताजी नहीं माने। पुलिस और नेताजी के विवाद को देखने के लिये वहां तमाशबीनों का तांता लग गया। मामला बढ़ता देख एसपी ट्रैफिक रविशंकर नीम ने फोन कर हजरतगंज इंस्पेक्टर आनंद शाही को मौके पर जाने को कहा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हजरतगंज इंस्पेक्टर के साथ भी नेताजी ने खूब बहस करते दिखे। इस बीच वहां कुछ मीडिया वाले भी पहुंच गये। आखिरकार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कार का चालान काटकर पूर्व विधायक रसीद थमा दी। चालान लेकर नेताजी भी मौके पर चलते बने। वहां मौजूद तमाशबीन भी हंसते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने लगे।