डीएम के चपरासी ने नौकरी के नाम पर ठगे 48 लाख रूपये
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जिला अधिकारी कार्यालय के एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी ने 12 लोगों से 48 लाख रुपये ठग लिये।
लखनऊ: यूपी के लखनऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर 48 लाख की ठगी के आरोप में जिला अधिकारी कार्यालय के एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है।
खबर है कि आरोपी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लोगों से रुपये ऐठें थे। इंस्पेक्टर कृष्णानगर रवींद्र नाथ राय का कहना है कि आरोपी कलेक्ट्रेट में चपरासी है, जिसने 12 लोगों से एलडीए में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये मांगे थे।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: भाई को गोली लगने के बाद शिक्षक को न्याय के नाम पर सिर्फ मिला आश्वासन..
यह भी पढ़ें: यूपी में 23 दरोगाओं समेत 56 पुलिसकर्मियों पर गिरेगी बर्खास्तगी की गाज
पीड़ितों ने आरोपी को 48 लाख रुपये दे दिये और बाकी बची राशि नौकरी देने के बाद देने की बात कही। आरोपी ने एलडीए में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र बनवा कर 12 लोगों को दे दिया। लेकिन जब इन लोगों को आरोपी पर शक हुआ तो उन लोगों ने एलडीए कार्यालय में जाकर इसकी छानबीन की तब जाकर पता चला कि वोे ठगी का शिकार हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
योग दिवस पर पीएम मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह..
यह भी पढ़ें: ऐसी दुकान जहां चाय पीने से बेहोश हो गये 41 लोग
इसके बाद सभी लोगों ने इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को काफी ढूढ़ने के बाद गिरफ्तार कर लिया।