Uttar Pradesh: यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, गिनाईं साढ़े चार साल की ये उपलब्धियां

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की सत्ता संभालते हुए 4.5 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस मौके पर योगी सरकार ने अपने 4.5 सालों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया, जिसमें सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं। पूरी रिपोर्ट

सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते सीएम योगी
सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते सीएम योगी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालते 4.5 साल का कार्यकाल पूरा करने के मौके पर यूपी की योगी सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया, जिसके जरिये सरकार द्वारा किये गये कामकाजों का ब्यौरा रखा गया। इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए योगी सरकार ने खुद ही अपनी पीठ भी थपथपाई। योगी सरकार ने इस मौके पर 52 पेज की बुकलेट जारी की, जिसमें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है।

रविवार को लखनऊ में प्रेसवार्ता में सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि साढ़े चार साल में हमने सुशासन देने की पूरी कोशिश की है और हर वर्ग के विकास के लिए काम किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये प्रेसवार्ता में सीएम योगी के संबोधन की कुछ खास और बड़ी बातें।

पिछले साढ़ चार साल में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ है। सरकार ने सालों से चले आ रहे गुंडाराज को पूरी तरह खत्म किया और माफियाओं, अपराधियों पर नकेल कसी। 

यह भी पढ़ें | Akhilesh Yadav in Jhansi: झांसी में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किये बड़े हमले, कहा- ‘मारो और राज करो’ पर चल रही भाजपा

पिछले 4.5 वर्षों में हमारी सरकार ने 4.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी। सभी युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई। ये सभी नियुक्तियां वर्षों से लंबित थी। हमारी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ सभी की भर्ती की है, कहीं कोई लेन देन नहीं नहीं हुआ है। 

उत्तर प्रदेश को देश में नंबर-1 राज्य बनाने की दिशा में कई कार्य किये गये। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण में उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य बना।सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन देने में प्रथम - गन्ना, गेहूं, आलू, हरी मटर, आम, आंवला व दुग्ध उत्पादन में यूपी देश का अव्वल राज्य बना। 

राज्य में हर घर नल पहुंचाने का साथ हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया। राज्य में 30,000 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की योजना क्रियान्वित  हैं। 2.97 लाख से अधिक नि:शुल्क बोरिंग  किये गये और 02 हजार नवीन राजकीय नलकूपों का निर्माण हुआ।

राज्य में जन-जन तक स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ पहुंचाया गया। 6.47 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) में बीमा कवर हुआ। 42.19 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में बीमा कवर दिया गया। 

यह भी पढ़ें | योगी सरकार की नई सौगात, सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन की दिशा में की महत्वपूर्ण कार्य किये गये। बालिकाओं को स्नातक स्तर तक नि:शुल्क शिक्षा की सौगात मिली। 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना में 1.80 करोड़ बेटियां लाभान्वित हुईं। 1.67 करोड़ मातृशक्ति को उज्ज्वला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किया गया।

राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ। 59 जनपदों में न्यूनतम 01 मेडिकल कॉलेज क्रियाशील, 16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रक्रिया प्रारम्भ। गोरखपुर एवं रायबरेली में AIIMS का संचालन। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय।  गोरखपुर का निर्माण प्रारम्भ।  










संबंधित समाचार