पश्चिमी यूपी में योगी का ऑपरेशन क्लीन, एटा, आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, मुरादाबाद में पुलिस महकमे में बड़े अफसर बदले गये
पंचायत चुनाव की घोषणा से ठीक पहले सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिये ऑपरेशन क्लीन के साथ कई जगहों के पुलिस अफसरों को बदल दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा से ठीक पहले सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी में कानून-व्यवस्था में सुधार के लिये ऑपरेशन क्लीन के साथ कई जगहों के बड़े पुलिस अफसरों को बदल दिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में चुनाव से ठीक पहले दस अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, देखिये पूरी सूची
सीएम योगी को इन जिलों से अपराध की लगातार शिकायतें मिल रही थी। पंचायत चुनाव के मद्देनजर कानून-व्यस्था को अव्वल बनाये रखने के लिये सीएम योगी ने कई आईजी और एसएसपी को बदल दिया है।
सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी के जिन जनपदों के पुलिस अफसरों को बदला हैं, उनमें एटा, आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, मुरादाबाद शामिल हैं।
इनके साथ ही यूपी के कई अन्य जनपदों के पुलिस विभाग में भी तबादला किया गया लेकिन पश्चिमी यूपी के इन क्षेत्रों से हाल के दिनों में अपराध की सूचनाएं बढती जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
UP: आशिक मिजाज दारोगा खुद के साथ ले डूबा कई को, बस्ती के चर्चित केस में पुलिस अफसरों समेत कई कर्मचारियों पर गिरी गाज