Kargil Diwas: सीएम योगी ने किया शहीदों के परिजनों को सम्मानित, कारगिल के अमर वीर जवानों को किया नमन, कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

कारगिल विजय दिवस के मौके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल के वीर शहीदों को नमन कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि यूपी के 5 रणबाकुरे भी कारगिल वॉर में शहीद हुए थे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

कारगिल स्मृति वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते सीएम योगी
कारगिल स्मृति वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देते सीएम योगी


लखनऊ: कारगिल विजय दिवस के मौके पर पूरा देश आज अमर शहीदों को नमन कर रहा है। यूपी सीएम लखनऊ योगी आदित्यनाथ भी आज इस खास मौके पर राजधानी स्थित शहीद स्मारक के सामने कारगिल स्मृति वाटिका में पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने शहीदों का नमन किया और उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि भी अर्पित की। इश मौके पर सीएम योगी ने कारगिल शहीदों के परिजनों के साथ मंच साझा कर उन्हें सम्मानित भी किया। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, मेजर रीतेश शर्मा के पिता सत्यप्रकाश शर्मा और सुनील जंग की मां बीना महत को सम्मानित भी किया। सीएम योगी ने कहा कि हमको गर्व है कि हमको शहीदों के स्वजन के साथ कुछ क्षण रहने के साथ ही उनको सम्मानित करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पांच सैनिक कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। हम उनको नमन करते हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को दिए नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी 

कारगिल विजय दिवस पर नगर निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश में सैनिक स्कूल का शुभारंभ लखनऊ से हुआ था। लखनऊ सैनिक स्कूल की ही देन कैप्टन श्री मनोज पांडेय जी रहे हैं, जिन्हें कारगिल युद्ध के दौरान बलिदान के लिए भारत के सर्वोच्च रक्षा सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। हमारा सौभाग्य है कि मुझे शहीदों के परिवारों से जुड़े हुए सम्मानित सदस्यों को यहां मंच पर सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि मैं आज के इस अवसर पर शौर्य व पराक्रम के लिए भारतीय सेना को सैल्यूट करता हूं। सेना के जिन जवानों व अधिकारियों ने भारत माता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया, उन सभी के प्रति यूपी सरकार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बेखौफ अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन हो रहे बुलंद, बेघर छात्रों ने सीएम योगी से मांगी मदद

भारत के बहादुर जवानों की सजगता का ही परिणाम है कि आज विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी भारत मजबूती के साथ अपनी सीमाओं की सुरक्षा करने और बड़े से बड़े षड्यंत्र को विफल करने में सफल है। देश की 134 करोड़ की आबादी आज अगर अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है तो इन बहादुर जवानों के पुरुषार्थ का ही परिणाम है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना बहादुरी और संयम का प्रतीक है। कारगिल विजय दिवस की आज 22वीं जयंती पर हम सेना के जवानों की शहादत पर उनको नमन करते हैं। हमारी फौज के पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी बहादुर फौज के साथ भारत मजबूती के साथ अपनी सीमा की सुरक्षा करने में सफल है। आज हम लोग शहीदों के बलिदान के कारण ही सुरक्षित है। 










संबंधित समाचार