यूपी में अवैध शराब तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश, एसटीएफ ने 66 पेटियों के साथ दो को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ में अन्तर्राज्यीय स्तर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश कर दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने लखनऊ में गैंग के 2 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से ट्रक में रखी 66 पेटी (792 बोतल 750 एमएल) अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। बरामद कीमत का मूल्य लाखों रूपये बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राम (55 साल) और राजीव चावला (57 साल) के रूप में की गई। दोनों अभियुक्त मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं। अभियुक्तों को इन्दौराबाग मोड, बक्षी का तालाब, थाना बीकेटी, लखनऊ से बीती बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 66 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (792 बोतल 750 एमएल), 1 अशोक लेलैण्ड ट्रक, 3 फर्जी नम्बर प्लेट और ड्राइविंग लाइसेन्स समेत अन्य सामान बरामद किया।
यह भी पढ़ें |
एसटीएफ ने दो शराब तस्करों को साढ़े छह लाख की शराब के साथ किया गिरफ्तार
एसटीएफ को काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन के लिये निर्देषित किया गया था।
इस मामले में उचित कार्रवाई के लिये अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के नेतृत्व में सूचनाएं एकत्रित की जा रही थी। इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्करों द्वारा पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय के लिये सीतापुर के रास्ते बिहार प्रान्त ले जायी जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुंची। वहां सड़क किनारे दो संदिग्धों द्वारा ट्रक की नम्बर प्लेट बदली जा रही थी। मौके पर एसटीएफ टीम ने आबकारी निरीक्षक मुकेष कुमार के सहयोग से ट्रक को चेक किया गया, तो ट्रक में अन्दर बनी कैविटी में अवैध अंग्रेजी शराब छिपायी गयी थी। जिस पर उक्त ट्रक पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर 02 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त तिलकराम ने पूछताछ में बताया कि यह शराब जीरकपुर चंडीगढ से लेकर बिहार जा रहा था। इसके पूर्व में भी वह उत्तराखण्ड के देहरादून में अवैध शराब लेकर गया था। वह चण्डीगढ में प्रति पेटी 1100 रूपये की दर से खरीदता है और 2500 रू0 प्रति पेटी के हिसाब से उत्तराखण्ड, बिहार और उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदो में सप्लाई करता है। इसके पूर्व लगभग दस साल पहले थाना नौचन्दी जनपद मेरठ में चोरी की गाडी खरीदने में मामले में पुलिस ने जेल भेजा था।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: एसटीएफ ने कुख्यात इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना बीकेटी, लखनऊ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।