लखनऊ: अस्पताल में बच्ची की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा
राजधानी लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में एक मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बच्ची की जान गई है। पूरी खबर..
लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित लोक बंधु अस्पताल में एक 16 साल की लड़की की मौत हो गई। लड़की की मौत के बाद मृतक के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बच्ची की जान गई है।
परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
मृतक लड़की के परिजनों का आरोप है कि 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी लड़की को रविवार शाम लगभग 6 बजे बिजली की चपेट में आने के बाद लोकबंधु अस्पताल लाया गया था, जिसको अस्पताल में 7:30 बजे मृत घोषित कर मर्चरी में रख दिया गया। अस्पताल ने उसके परिजनों को भी सूचित भी नहीं किया। हालांकि परिजनों ने डॉक्टर्स से मरीज को देखने के लिए भी कहा लेकिन उनकी बातों पर किसी ने गौर नही किया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पोस्टमार्टम में डॉक्टरों की लापरवाही का सनसनीखेज मामला
मामले में परिजनों के गुस्से का तब ठिकाना नहीं रहा जब उनकी बच्ची को मर्चरी हाउस से बाहर निकाला गया तो उन्होंने देखा कि बच्ची की नब्ज चल रही है। तब परिजनों ने अस्पताल में जोरदार हंगामा काटा और बाद में बच्ची को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि बच्चे की मौत आधे घंटे पहले हुई है।
पुलिस ने परिजनों को धमकाकर भगाया
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: KGMU में 6 मौतों का जिम्मेदार कौन?
लोक बंधु अस्पताल की लापरवाही को लेकर जब परिजन आशियाना थाने शिकायत करने पहुंचे तब आशियाना पुलिस ने परिजनों को ही उल्टा धमका कर भगा दिया। वहीं जब पूरे मामले में के बारे में लोक बंधु अस्पताल की सीनियर डॉक्टर अमिता यादव से बात की गई तो उन्होंने परिजनों के द्वारा अस्पताल प्रशासन पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि यदि परिजन बच्ची को थोड़ा और पहले लाते तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।