Covid-19: कोरोना संक्रमण के कारण इस बार कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला

डीएन ब्यूरो

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम टीएस रावत समेत तीन राज्यों के सीएम के बाच हुई बातचीत के बाद इस बार कोरोना संक्रमण के कारण कांपड़ यात्रा स्थगित करने का फैसला लिया गया। पढिये पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने आखिरकार इस साल सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहर खट्टर के बीच विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई बातचीत के बाद इस बार कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया गया। 

जानकारी के मुताबिक तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कहा कि उनके-उनके राज्य में धर्मगुरुओं और कांवड़ संघों ने कोविड-19 के चलते इस साल सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का प्रस्ताव दिया है।

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha Election: राम गोपाल यादव, पीएल पुनिया, नीरज शेखर का कार्यकाल अगले महीने होगा समाप्त, चुनाव नौ नवंबर को

गौरतलब है कि इस बार कोरोना की वैश्विक महामारी को लेकर इसी तरह के कई कार्यक्रम रद्द किये जा चुके हैं। गत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी एक याचिका पर सुनवाई के बाद जग्गनाथ रथ यात्रा को भी मंजूरी देने से मना कर दिया है। शीर्ष अदालत ने जनता की सुरक्षा और लोक हित के मद्देनजर यह फैसला दिया। 

इसके अलावा राजस्थान के चूरू जिले में स्थित प्रसिद्ध सालासर मंदिर को भी दर्शनार्थियों के लिए 31 जुलाई से पहले नहीं खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। मंदिर के पुजारी मांगीलाल ने रविवार को बताया कि मंदिर 31 जुलाई के बाद ही खोला जायेगा। कोविड-19 के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
 

यह भी पढ़ें | यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले इस राजमार्ग को मिली हरी झंडी, 1800 करोड़ से अधिक स्वीकृत

 










संबंधित समाचार