यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले इस राजमार्ग को मिली हरी झंडी, 1800 करोड़ से अधिक स्वीकृत
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-734 के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार 1800 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच एक और बड़ी सड़क परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इन दोनों राज्यों को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-734 के उन्नयन के लिए केंद्र सरकार 1841.92 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरादाबाद के ठाकुरवाड़ा-काशीपुर खंड पर काम किया जाएगा। इस नेशनल हाईवे का सुधार कार्य को 2 साल पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Top Trending News of the Day: एक मिनट में पढ़िए इस समय की देश और दुनिया की बड़ी खबरें
वहीं इस खंड पर EPC इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण मोड के तहत सुधार और उन्नयन का कार्य को भी मंजूद किया गया है।
मुरादाबाद बाईपास कॉरिडोर नेशनल हाईवे-734 से जुड़ने पर यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। दिल्ली से मेरठ, बरेली और मुरादाबाद के लिए यातायात सेवा और बेहतर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: नेशनल हाईवे पर एआरटीओ ऑफिस में चोरों ने मचाया तहलका, जमकर की तोड़फोड़ और साथ ले गए कैमरा