लखनऊ: ISIS आतंकी युसूफ को लेकर बलरामपुर पहुंची दिल्ली पुलिस, यूपी में हाई अलर्ट, कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन

डीएन ब्यूरो

आज देश की राजधानी दिल्ली में एक एनकाउंटर में ISIS आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। यूपी के कई जिलों में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में आज एक एनकाउंटर के बाद ISIS आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी की गयी। इस कुख्यात आतंकी की गिरफ्तारी के बाद से यूपी में भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। यूपी के कई जिलों में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तार आतंकवादी मूल रूप से यूपी के बलरामपुर जिले का है। इस आतंकवादी को लेकर दिल्ली पुलिस शनिवार देर शाम बलरामपुर के उतरौला स्थित बध्या भैसाई उस गांव पहुंची, जहां का यह आतंकवादी रहने वाला है। 

डाइनामाइट न्यूज ने आज सुबह ही सबसे पहले इस बात का खुलासा किया था कि गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए हैं, लिहाजा यूपी में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें..उत्तर प्रदेश से जुड़े दिल्ली में गिरफ्तार ISIS के कुख्यात आतंकी अबू यूसुफ के तार, कई जगहों पर छापेमारी

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कोर्ट लाए गए आरोपित से वसूली कर रहे सिपाही का वीडियो वायरल

ISIS आतंकी को लेकर देर शाम उसके गांव बलरामपुर पहुंची दिल्ली पुलिस

लखनऊ में डीआइजी दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या की ऐतिहासिकता और वर्तमान स्थिति को देखते हुए वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। राज्य के अयोध्या, बलरामपुर, भारत-नेपाल बॉर्र सोनाली समेत कई जगहों पर पुलिस द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया है। राम नगरी अयोध्या में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए तलाशी अभियान चला रही है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। ऐसे में यहां सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि राम मंदिर शिलान्यास के मौके पर खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत दूसरी बङी हस्तियां मौजूद रही। 

यह भी पढ़ें..दिल्ली में मुठभेड़ के बाद ISIS का कुख्यात आतंकी गिरफ्तार, बड़े हमले की योजना नाकाम, IED और हथियार बरामद

डीआईजी ने बताया कि ISIS आतंकी अबू युसूफ की देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस द्वारा की गयी गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस की एक टीम वहां पंहुच रही है, जो उसे पूछताछ के लिए यूपी लेकर आयेगी। आतंकी अबू युसूफ से हुई पूछताछ में हुये खुलासे के बाद राम नगरी अयोध्या मे पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर तलाशी शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें | Unnao Rape Case: चालक व क्लीनर की CBI कोर्ट में पेशी, पीड़िता के पिता की मौत केस में 60 पुलिसकर्मी तलब

जानकारी देते हुये डीआइजी दीपक कुमार ने बताया की अयोध्या की ऐतिहासिकता और वर्तमान स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। अयोध्या पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ पुलिस पूरी तरह तालमेल बनाकर काम कर रही है। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किये गये ISIS आतंकी अबू युसूफ के कब्जे से दो IED और हथियार बरामद किये गये हैं। वह दिल्ली में किसी बड़े हमले की योजना बना रहा था। उसका एक साथी फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा छापेमारी की जा रही है। 
 










संबंधित समाचार