यूपी एसटीएफ ने हथियार तस्करों के बड़े गैंग का किया भंडाफोड़, अवैध हथियार फैक्ट्री का भी पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलाह की तस्करी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया। साथ ही अवेध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहा की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। गैंग के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित असलहा एवं असलहा बनाने के सामान व उपकरण बरामद किये गये। एसटीएफ ने इस मामले में 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यूपी एसटीएफ ने अवैध हथियार फैक्ट्री के पर्दाफाश करने के साथ ही इन अभियुक्तों को सिरसागंज, चौराहे के पास, आगरा बाई पास, थाना कोतवाली नगर, जनपद-मैनपुरी से शनिवार को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में निर्मित/ अर्धनिर्मित हथियारों को बरामद किया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में पंकज कुमार पुत्र गनेश चन्द्र, सोनू कुमार शर्मा पुत्र भगवान शर्मा, मदन कुमार शर्मा पुत्र स्वo योगेन्द्र शर्मा, मोहित कुमार पुत्र राजेश कुमार, मोहर सिंह उर्फ बबलू पुत्र जगरनाथ सिंह, शैलेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह, ललित कुमार उर्फ बीनू पुत्र स्व. नवाब सिंह, शिवम कुमार पुत्र राजेश कुमार और सुमित कुमार पुत्र जीवन सिंह। ये सभी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी और बिहार के मुंगैर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Police Exam: पेपर लीक मामले में UP STF का ताबड़तोड़ एक्शन, लखनऊ से दो और गिरफ्तारियां
अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल 7.65 एमएम, 1 तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस, 58 अदद पिस्टल बाडी, 26 अदद पिस्टल बैरल, 34 अदद पिस्टल बट ग्रिप, 75 अदद पिस्टल स्प्रिंग, 04 अदद बांक सिकंजा, 7 अदद हथौड़ी, 25 अदद रेती, 03 अदद प्लास, 56 अदद सुम्मा (ड्रिल मशीन की बीट), 8 अदद लोहे की चौकोर प्लेट, शस्त्र बनाने के उपकरण, वेल्डिंग मशीन, 08 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद किये गये।
एसटीएफ के यूपी में अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों के तस्करों के सक्रियता की सूचना मिली थी। मुंगेर के कुछ कारीगरों की मदद से उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में असलहे के निर्माण की फैक्ट्री का संचालन और अवैध शस्त्रों के निर्माण कर आपराधिक गिरोहों को सप्लाई करने का अवैध कार्य किये जाने की भी जानकारी सामने आई थी। इसी दौरान एसटीएफ बिहार द्वारा भी सूचना दी गयी कि मुंगेर के कारीगरों द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।
इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर के नेतृत्व में एक टीम जनपद मैनपुरी के लिए रवाना की गयी, साथ ही एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा से निरीक्षक हुकुम सिंह के नेतृत्व में एक टीम को भी साथ लिया गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: लखनऊ में यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्शन, 4 जालसाज गिरफ्तार
दोनों टीमों द्वारा जमीनी स्तर पर अभिसूचना संकलन कर सिरसागंज चौराहे के पास आगरा बाई पास, थाना कोतवाली नगर, जनपद मैनपुरी से अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर 9 लोगों को बिहार एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित अवैध असलहे एवं असलहा बनाने के रा-मटेरियल व उपकरण बरामद किया गया।