UP Assembly Election: यूपी में समाजवादी पार्टी की चुनावी ताकत में और इजाफा, इन दो पार्टियों ने अखिलेश यादव से मिलाया हाथ
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी का सियासी कुनबा लगातार बड़ा रूप लेता जा रहा है। रविवर को दो पार्टियों ने अखिलेश यादव से हाथ मिलाकर चुनावी गठबंधन का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी परिवार को विस्तार देने और मजबूत करने में जुटे अखिलेश यादव को इसमें बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। बीते कुछ दिनों से कई विपक्षी और बड़े दलों के नेताओं का समर्थकों संग सपा से जुड़ने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी यूपी की दो पार्टियों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की और आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। इसके साथ ही सपा की चुनावी औऱ ज्यादा ताकत बढ़ गई है।
भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये आतुर समाजवादी पार्टी का सियासी कुनबा लगातार बड़ा रूप लेता जा रहा है। रविवार को जयहिन्द समाज पार्टी और राष्ट्रीय क्रांति पार्टी ने विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। दोनों पार्टियों के प्रमुखों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और भाजपा को सत्ता से हटाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Election: शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- बिना शर्त करेंगे सपा संग चुनावी गठबंधन
जयहिन्द समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी को चुनाव में पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। सपा ने भी जयहिन्द समाज पार्टी की इस घोषणा का सम्मान किया और उनको चुनाव में पूरा मान एवं सम्मान देने की बात कही।
इसी तरह राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर देवेंद्र सिंह लोधी ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन दने की घोषणा की। सपा ने राष्ट्रीय क्रांति पार्टी क फैसले का स्वागत कर उसका आभार जताया और कुँवर देवेंद्र समेत उनकी पार्टी के पूरे सम्मान की बात कही।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: तेजस्वी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, सपा-बसपा गठबंधन को बताया भाजपा के लिये बड़ी चुनौती