DN Exclusive: वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक, कैंसर के मरीजों के चेहरों पर लौटेगी मुस्कान

डीएन ब्यूरो

कैंसर के मरीजों के लिये एक खुशखबरी है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विसकित कर ली है, जिसके इस्तेमाल से ऐसे मरीजों के चेहरों पर अब एक सर्जरी बाद फिर से मुस्कान आ जायेगी। यह तकनीक कई प्रकार से कैंसर के मरीजों के लिए लाभदायी होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

ऑपरेशन थियेटर (फाइल फोटो)
ऑपरेशन थियेटर (फाइल फोटो)


लखनऊः कैंसर का नाम सुनते ही मन में एक अजीब सा डर पैदा होने लगता है। इंसान यह सोचकर घबराने लगता है कि अब वह बच भी पाएगा की नहीं। लेकिन अब इस बीमारी का इलाज भारत ने ढूंढ लिया है। कई मरीज जो कैंसर से जूझ रहे हैं अब वह इस बीमारी से ठीक होकर फिर से पहले जैसा जीवन जी सकेंगे।

कैंसर के मामले में अब एक नई तकनीक के जरिए सर्जरी के बाद वह मरीज जो इससे जूझ रहा है वह फिर से अपना पुराना आकार पा सकेगा।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: खाकी का अत्याचार.. अंधेरे में शिक्षक उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज, घसीटकर किया बाहर, कई चोटिल

यह भी पढ़ें | हैरतअंगेज: आंत का ऑपरेशन करवाने आये युवक की निकाल ली किडनी!



जानिये, किस तरह मिलेगा लाभ 

1. इस तकनीक का नाम है मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, इससे अब कैंसर के मरीज जो इस बीमारी से जूझ रहे थे इसका सफल इलाज होने के बाद इलाज के दौरान विकृत हुए चेहरे व जबड़ों को फिर से पहले जैसी अवस्था में पा सकेंगे।
2. केजीएमयू में हुई प्रॉस्थोडॉन्टिक्स की राष्ट्रीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने इस तकनीक का प्रशिक्षण दिया है। जिससे अब यहां भी मरीज इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
3. कैंसर के मरीजों की कीमोथैरेपी, रेडियोथैरेपी व सर्जरी के जरिए जान तो बच जाती है लेकिन इस दौरान उनके चेहरे में जो विकृति आती है उससे भविष्य में उन्हें समाज में उठने- बैठने में थोड़ी शर्मिंदगी होती है। वहीं यह तकनीक अब उके लिए कारगार साबित होगी।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: केजीएमयू की महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड का प्रयास, इस वजह से थी परेशान

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: शिक्षक भर्ती में धांधली से क्षुब्ध उम्मीदवारों ने गोमती नदी में लगाई छलांग

फाइल फोटो


4. इस तकनीक के विशेषज्ञों के मुताबिक मैक्सलोफेशियल में एक्राइलिक व सिलिकॉन से कृत्रिम अवयव बनाकर जबड़े, चेहरे, नाक, कान व आंख को फिर से पहले जैसा आकार दिया जा सकता है। 
5. केजीएमयू अब उत्तर भारत में मैक्सिलोफेशियल कृत्रिम से कैंसर का इलाज करने वाला सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। 
6. कैंसर रोगियों के लिए खुशी की बात यह है कि केजीएमयू में इसका उपचार मुफ्त में किया जाएगा। 
7. मैक्सिलोफेशियल तकनीक को लेकर विशेषज्ञों ने काफी स्टडी के बाद इसे अपनाया है, जिससे की कैंसर के मरीजों के जीवन में फिर से खुशियां वापस लौट सकेंगी।   










संबंधित समाचार