हैरतअंगेज: आंत का ऑपरेशन करवाने आये युवक की निकाल ली किडनी!
अच्छे इलाज के लिए बाराबंकी से एक युवक लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी आया था उसे उम्मीद थी कि यहां से वो बिलकुल ठीक होकर जाएगा लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसका ऐसा इलाज कर दिया जिसका दर्द शायद वो जिंदगी भर न भूल पाए।
लखनऊ: बाराबंकी निवासी युवक प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जाने माने अस्पताल किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज कराने के लिए आया था लेकिन इलाज के दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसका दर्द जिंदगी भर उसे सोने नहीं देगा। मरीज यहां आया तो था आंत का आपरेशन कराने लेकिन चिकित्सकों ने ऑपरेशन के दौरान उसकी एक किडनी ही गायब कर दी।
क्या है मामला
बाराबंकी निवासी 23 वर्षीय युवक ट्रैक्टर पलटने से घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में बाराबंकी जिला अस्पताल से केजीएमयू यह कहकर रेफर किया गया था कि आंत में गंभीर चोट लगी है। लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर युवक की जब जांच कराई गई तो फटी आंत को रात में ही रिपेयर कर दिया गया लेकिन हालत में पूरी तरह सुधार नहीं हुआ और मरीज के पेट में लगातार दर्द बना रहा।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: वैज्ञानिकों ने खोजी नई तकनीक, कैंसर के मरीजों के चेहरों पर लौटेगी मुस्कान
दो साल बाद स्थिति जब हद से ज्यादा बिगड़ने लगी तो मरीज को निजी चिकित्सक को दिखाया गया और अल्ट्रासाउंड हुआ जो रिपोर्ट सामने आयी उससे सभी सकते में आ गए रिपोर्ट में मरीज की दायीं किडनी गायब थी। परिजनों को जब यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने दो जगह अल्ट्रासाउंड जांच कराई गई लेकिन रिपोर्ट में बदलाव नही आया।
केजीएमयू में ऑपरेशन से पहले अल्ट्रासाउंड में दोनों किडनी मौजूद थीं। अब मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर किडनी चोरी का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच के लिए बाराबंकी पुलिस और न्यायालय से गुहार लगाई गई है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ मेंं निजी अस्पताल की लापरवाही ने ली महिला की जान.. परिजनो ने किया हंगामा
वीसी ने दिए जांच के आदेश
केजीएमयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर एम.एल.बी. भट्ट का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है क्योंकि ऑपरेशन 2015 में हुआ था इसलिए इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। फिलहाल वीसी ने इस मामले में संबधित अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए है।