Night Curfew in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के साथ नाइट कर्फ्यू में दी गई ढील, जानिये नई टाइमिंग

डीएन ब्यूरो

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण पर राज्य में लगाई गई नाइट कर्फ्यू के समय को सरकार द्वारा कम कर दिया गया है। जानिये नाइट कर्फ्यू का नया समय। पूरी रिपोर्ट

कोविड की नियंत्रित स्थिति बैठक करते सीएम योगी
कोविड की नियंत्रित स्थिति बैठक करते सीएम योगी


लखनऊ: कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कई प्रतिबंधों को हटाकर जीवन को सामान्य करने में जुटी हुई है। सीएम योगी ने मंगलवार को टीम-09 के साथ कोविड प्रबंधन पर समीक्षा बैठक के बाद राज्य में नाइट कर्फ्यू में और ढील देने का निर्देश दे दिया है।

सीएम योगी के निर्देशों के बाद अब यूपी में नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई। अब दुकानें रात 11 बजे तक खुल सकेंगी। नाइट कर्फ्यू अब रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। प्रदेश में कोविड की काफी नियंत्रित स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रात: छह बजे तक प्रभावी होगा। इस दौरान सभी को 11 बजे तक दुकानें तथा बाजार बंद करने होंगे। कोई भी सड़क पर अनावश्यक घूमता मिला तो उसके खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई का भी निर्देश है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी ने नई लहर की आशंकाओं के बीच कोविड-19 समिति के अध्यक्षों संग की बैठक, दिये ये जरूरी दिशा-निर्देश

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी किया जाए। 11 बजे तक सभी दुकानें/बाजार बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है।

यूपी सरकार के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 01 लाख 82 हजार 624 कोरोना सैम्पल की टेस्टिंग की गई। यूपी के 59 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है। राज्य में औसतन प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

यह भी पढ़ें | यूपी पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमण से शिक्षकों की मौत पर हाई कोर्ट सख्त, आयोग से जबाव तलब, सरकार को भी फटकार










संबंधित समाचार