Lockdown in UP: यूपी में कोरोना संकट के बीच आज रात से वीकेंड लॉकडाउन, रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

डीएन ब्यूरो

बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार रात से वीकेंड लाकडाउन लागू होने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये साप्ताहिक बंदी से जुड़ी कुछ खास बातें

वीकेंड लाकडाउन में बेवजह बाहर निकलना पड़ेगा भारी (फाइल फोटो)
वीकेंड लाकडाउन में बेवजह बाहर निकलना पड़ेगा भारी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण की चेन कोल तोडने और संकट पर काबू पाने के लिये उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में वीकेंड लाकडाउन (साप्ताहिक बंदी) का ऐलान किया है। पूरे प्रदेश में आज रात 8 बजे वीकेंड कर्फ्यू के साथ ही लॉकडाउन लागू हो जायेगा, जो सोमवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा।

1) उत्तर प्रदेश में वीकेंड लाकडाउन, जिसे सरकार ने साप्ताहिक बंदी नाम दिया है, के दौरान शनिवार सुबह से सोमवार सुबह 7 बजे तक सख्त पाबंदियां जारी रहेंगी। 

2) यूपी सरकार ने अपने निर्देश में अपील की है कि जहां तक जरूरी हो, घर से बाहर न निकलें। 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in UP: यूपी में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 6.30 फीसदी, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत, जानिये ताजा अपडेट

3) आवश्यक सेवाओं के लिए छूट मिलेगी और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगा।

4) परिवहन विभाग की बसें आधी क्षमता के साथ चलेंगी और इसमें केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आनागमन की अनुमति होगी।

5) इस दौरान राज्य में अन्य सवारी गाड़ियां जैसे ऑटो, टेंपो, टैक्सी नहीं चलेंगी।

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: कोरोना के चलते लॉकडाउन में कैद हुआ यूपी, रहें संभलकर, जानिये खास बातें

6) आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश में शनिवार और रविवार को सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। 

बता दें कि राज्य में जिन जिलों में 500 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहां हर दिन रात्रि 08 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। 
 










संबंधित समाचार