UP Block Pramukh Chunav: जानिये कब तक होंगे यूपी में ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव, तैयारियों में जुटा पंचायती राज विभाग
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्षोंं का चुनाव संपन्न होने के बाद पंचायती राज विभाग ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी में कब हो सकते हैं ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव
लखनऊ: यूपी में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे संभावित उम्मीदवारों के लिये यह खबर बड़े काम की है। उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन होने और जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव संपन्न होने के बाद अब सरकार ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गई है। चुनाव की तैयारियों और तिथि पर तेजी से मंथन शुरू हो गया है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 15 जुलाई तक राज्य में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव कराया जा सकता है।
पंचायती राज विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कराने की तैयारियां की जा हैं। पंचायती राज विभाग 15 जुलाई तक राज्य में ब्लॉक प्रमुख केचुनाव कराने की तैयारी कर है। इसके लिये संबधित क्षेत्रों विभागों और अधिकारियों से फीड बैक लिया जा रहा है। यदि सब कुछ अनुकूल रहा तो पंचायती राज विभाग जल्द चुनाव की घोषणा करके 15 जुलाई तक इसे संपन्न करा सकता है।
माना जा रहा है कि पंचायती राज विभाग द्वारा जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा की जायेगी।
यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के परिणाम से सत्ताधारी पार्टी भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों में भी उत्साह का माहौल है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार भी जल्द ब्लाक प्रमुख चुनाव कराने के पक्ष है। खबर तो यहां तक भी है कि भाजपा ने चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी तेज कर दी है और पार्टी द्वारा अगले कुछ दिनों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें |
यूपी की बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव टले, जानिये वजह