Smart Cities Mission: लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव में PM मोदी ने दी 75 योजनाओं की सौगात, यूपी के इन शहरों को मिला ये खास तोहफा

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्घाटन करते हुए यूपी को 75 परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही राज्य के कुछ शहरों के लिये खास घोषणाएं की गईं। पूरी रिपोर्ट

न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करते पीएम मोदी
न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव को संबोधित करते पीएम मोदी


लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने न्यू अर्बन कानक्लेव में अर्बन डेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 4737 करोड़ रुपये की 75 शहरी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करते पीएम मोदी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के 7 शहरों को खास तोहफा देते हुए FAME-II के तहत 75 बसों को भी हरी झंडी दिखायी। यूपी के इन सात शहरों में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें | UP GIS 2023: लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगज कल, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, यूपी में अलर्ट जारी, जानिये हर अपडेट

पीएम मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव के मौके पर उत्तर प्रदेश के 75 ज़िलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निर्मित घरों की चाबियां भी सौंपी, ये चाबियां वर्चुअल तरीके से सौंपी गई। 

पीएम मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो आज जो 75,000 घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ऑनर हैं। यह नारी का सच्चा सम्मान है। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें | Uttar pradesh: आपातकालीन सेवाओं के लिए डायल- 112 का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, पुलिसकर्मियों को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है। उन्होंने कहा कि मेरे जो साथी, झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनकी पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए। ये लोग लखपति बने हैं।

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरदीप सिंह पुरी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी न्यू अर्बन इंडिया कॉनक्लेव को संबोधित किया औऱ न्यू अर्बन इंडिया के इस तीन दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ के पीएम मोदी का आभार जताकर अभिनंदन किया। इस मौके पर अन्य कई नेता भी शामिल रहे।










संबंधित समाचार