लखनऊ: तलाशी के नाम पर यात्रियों की जेब पर डाका डालने वाले तीन 'दरोगा' गिरफ्तार
चारबाग़ इलाके में स्थित बस अड्डे पर यात्रियों की तलाशी के नाम पर उनकी गाढ़ी कमाई पर डांका डालने वाले तीम 'दरोगाओं' को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में सैकड़ों लोगों को अब तक चूना लगा चुके हैं। पूरी खबर..
लखनऊ: थाना क्षेत्र नाका पुलिस ने लखनऊ के चारबाग बस स्टैंड से यात्रियों से अवैध उगाही कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच से जुड़ा दरोगा बताकर यात्रियों से तलाशी के नाम पर उनके पैसे छीन लेते थे। एक यात्री के माध्यम से जानकारी मिलने पर नाका पुलिस के दरोगा वैभव कुमार सिंह मौका पर पहुंचे। जब उन्होंने तीनों व्यक्तियों से उनका ID कार्ड मांगा तो वे बातें बनाने लगे। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: आशियाना देने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसपी पश्चिम विकास सन त्रिपाठी ने बताया कि तीनों आरोपियों के नाम चेतन शर्मा निवासी मानक नगर, सुमित सोनकर और सरफराज निवासी कृष्णा नगर हैं। तीनों के खिलाफ लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र समेत दूसरे इलाकों में भी ठगी की शिकायतें मिली है। अब तीनों से दूसरी घटनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है। यात्रियों की शिकायत पर तीनों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, एसटीएफ के हत्थे चढ़े सात आरोपी