लखनऊ: मृतक पिता की सरकारी नौकरी के लालच में भाई की हत्या
लखनऊ में एक युवक ने सरकारी नौकरी की लालच में अपने ही भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुये हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ: एक भाई ने सरकारी नौकरी पाने की लालच में अपने सौतेले भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह जानकारी एसएसपी दीपक कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि लोक सेवा आयोग के पुरनिया स्थित कार्यालय के एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी, पिता की नौकरी मिल जाये, इसके लिये कर्मचारी के एक बेटे ने अपने सौतेले भाई की हत्या कर दी।
एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों के नाम लल्ला वाल्मीकि, आशीष वाल्मीकि व उमेश वाल्मीकि है। अलीगंज थाना पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुरनिया चौराहे से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कर्मचारी की थी दो शादियां
यह भी पढ़ें |
सीतापुर में हुए तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मिले राज बब्बर
लोक सेवा आयोग के सफाई कर्मचारी की दो शादियां हुई थीं। दोनों पत्नियों के बेटों में अक्सर पिता की सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर मारपीट और पिता की सैलरी को लेकर विवाद होता रहता था। इस विवाद ने तब ज्यादा तूल पकड़ लिया, जब कर्मचारी की मौत हो गई। पिता की सरकारी नौकरी के लालच में एक भाई ने दूसरे भाई का कत्ल कर दिया।
शराब पिलाकर दबाया गला
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मृतक को शराब पिलाई और फिर नशे में उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव नवीन गल्ला मंडी सुलभ शौचालय के पास फेंक कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पुलिस की गिरफ्त में शातिर हिस्ट्रीशीटर