यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां, अब तक दो दर्जन से अधिक आरोपी शिकंजे में, कई रडार पर, जानिये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है। अब तक दो दर्जन आरोपियों पर शिकंजा कसा जा चुका है जबकि कई रडार पर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पेपर लीक मामले में कई दोषी पहुंचेंगे जेल (फाइल फोटो)
पेपर लीक मामले में कई दोषी पहुंचेंगे जेल (फाइल फोटो)


लखनऊ/बलिया: यूपी बोर्ड का अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। इस केस में अब तक 22 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी है, जबकि कई लोग रडार पर हैं। इस केस में गुरुवार को पांच और आरोपितों के नाम सामने आये हैं। बलिया के डीआइओएस डा. ब्रजेश मिश्र व पत्रकार जेल भेजे जा चुके हैं।

एसटीएफ द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र लीक होने की तह तक जाने का प्रयास जारी है। इस केस में गुरुवार को पांच-सात और आरोपितों के नाम सामने आये हैं। इन सभी को हिरासत में ले लिया गया है और कड़ी पूछताछ जारी है। जबकि बुधवार की शाम तक इस मामले में कुल 17  लोग गिरफ्तार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें | UPTET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में UP STF का और बड़ा खुलासा, मोटी रकम लेकर ऐसे होता था काला कारनामा

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 और धारा 66 बी आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआइओएस डा. ब्रजेश मिश्र व पत्रकार जेल भेजे जा चुके हैं। मामले में कई और जिम्मेदारों की तलाश चल रही है। 

बलिया शहर, सिकंदरपुर और नगरा थाने में गिरफ्तार किए गए आरोपितों में तीन पत्रकार हैं। इसके अलावा कई लोग शिक्षण संस्थान से ताल्ल्कु रखते हैं। बताया जाता है कि एसटीएफ और पुलिस को इस मामले कुछ और बड़े नाम भी मिले है, जिन पर हाथ डालने से पहले पुलिस द्वारा होमवर्क पूरा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले एकाध दिन में इस पूरे केस का खुसाला हो जायेगा और कई लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें | लखनऊ समेत देश को दहलाने रची जा रही थी बड़ी साजिश, जानिये किस तरह नापाक प्लान हुआ नाकाम, यूपी में अलर्ट










संबंधित समाचार