लखनऊ समेत देश को दहलाने रची जा रही थी बड़ी साजिश, जानिये किस तरह नापाक प्लान हुआ नाकाम, यूपी में अलर्ट
यूपी एसटीएफ और पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत देश को दहलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत देश को दहलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। देश को दहलाने के अलावा हिंदू संगठनों से जुड़े कुछ बड़े नेताओं पर भी हमले की साजिश रची रही थी। लेकिन यूपी एसटीएफ और पुलिस ने समय रहते इस नापाक प्लान को नाकाम कर दिया है। इस मामले में दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस बड़ी साजिश के मामले में यूपी पुलिस ने PFI के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम अनसद और फिरोज बताए जा रहे हैं, जो मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। ये दोनों यूपी समेत कई हिस्सों में आरोपी बसंत पंचमी के दिन ही धमाका करने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की तत्परता से उनकी योजना नाकाम हो गई। यूपी पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों का पीएफआई में बड़ा रैंक है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लही गई है। पुलिस आज दोनों को कोर्ट में पेश करेगी।
यह भी पढ़ें |
UPTET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में UP STF का और बड़ा खुलासा, मोटी रकम लेकर ऐसे होता था काला कारनामा
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत देश को दहलाने की साजिश करने वाले इन दो अभियुक्तों को यूपी पुलिस ने लखनऊ के गुड़म्बा पिकनिक स्पॉट से गिरफ्तार किया है। इन लोगों का देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश करने का प्लान था। इनके निशाने पर हिन्दू संगठनों के कई बड़े नेता थे।
PFI tried to cause disruption even during Hathras incident & some members were arrested then, 123 members arrested till now, few others being monitored. We'd received intelligence input about their movement y'day. Those arrested hold high ranks in PFI: UP ADG, Law & Order P Kumar pic.twitter.com/6D9x4lya4W
यह भी पढ़ें | लखनऊ में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, CCTV में हुआ कैद हुई चोरी
— ANI UP (@ANINewsUP) February 17, 2021
एसटीएफ ने कहा है कि गिरफ्तारी के दौरान इन आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक और दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार पीएफआई सदस्य वसंत पंचमी पर हिंदूवादी संगठनों के बड़े नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे। इसके लिए पीएफआई से कई लोगों को जोड़ रहे थे।
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है कि इन दोनों आरोपियों के पास से 16 विस्फोटक, एक पिस्टल, सात ज़िंदा कारतूस, 4800 रुपये नगद समेत कई चीजें मिली हैं। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग 1 साल में इस संगठन के 123 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।