UP BEd Entrance Exam: जानिये यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की नई तिथि, संशोधित कार्यक्रम घोषित
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिये संशोधित के साथ परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये पूरी डिटेल
लखनऊ: बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों के लिये यह खबर बेहद काम की है। कोरोना महमारी के कारण पहले टाली जा चुकी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि घोषित कर दी गई है। राज्य में कम होते कोरोना मामलों के कारण सरकार ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिये संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इससे पहले यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा 19 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे टाल दिया गया था। अब नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP B.Ed Admission: पढिये, यूपी के बीएड कॉलेजों में प्रवेश से जुड़ी ये जरूरी खबर, फिलहाल टाली गयी काउंसलिंग
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को जारी किये गये संशोधित प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बीएड में दाखिले के लिए 18 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के बाद 10 अगस्त से दाखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू की जायेगी और 30 अगस्त से नये शैक्षिणिक सत्र की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें |
UP BEd JEE 2023: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिये पूरी जानकारी
यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में करीब सवा छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीते साल करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था।