अखिलेश यादव का बहुत बड़ा आरोप- मुख्यमंत्री योगी के करीबी अफसर जिलों के डीएम के फोन कर धमकाने में जुटे कि जिन जगहों पर भाजपा का प्रत्याशी हारे वहां काउंटिंग धीमी करा दो

डीएन ब्यूरो

यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले लखनऊ में पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की और कई बड़े सवाल खड़े किये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करते अखिलेश यादव
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस करते अखिलेश यादव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में वाराणसी में EVM के पकड़े जाने को गंभीर मसला बताते हुए प्रशासन और संबंधित जिलाधिकारी पर बड़े सवाल किये। अखिलेश यादव ने कहा कि यदि लोकतंत्र को बचाना है तो जनता को सामने आने पड़ेगा। उन्होंने सभी सच्चे अधिकारियों-पत्रकारों से सामने आने की अपील की। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को सबसे पहले वाराणसी के डीएम पर कार्रवाई करनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी के करीबी अफसर जिलों के डीएम के फोन कर धमकाने में जुटे कि जिन जगहों पर भाजपा का प्रत्याशी हारे वहां काउंटिंग धीमी करा दो। प्रमुख सचिव जिलाधिकारियों को फोन कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | UP election Results: मतगणना में धांधली की आशंका से भयभीत सपाइयों ने रातभर की EVM की पहरेदारी, ढोल-मंजीरों संग भजन-कीर्तन

अखिलेश यादव ने  कहा कि वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उत्तर प्रदेश की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने।

अखिलेश यादव ने कहा कि यदि वाराणसी में ईवीएम मशीनें जा रही थी तो पॉलिटिकल पार्टियों के प्रत्याशियों को क्यों नहीं बताया गया? ईवीएम लेकर जा रहे हैं 2 दिन बाद काउंटिंग है आखिर चुनाव आयोग की गाइडलाइंस में है कि नहीं है। हम जैमर की मांग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आशंका है कि कहीं ना कहीं टेक्नालॉजी ऐसी है कि उसे manupulate किया जा सकता है।  प्रभावित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें | UP Election Results: यूपी में मतगणना के बीच अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी आफिस, कार्यकर्ताओं से कहा- जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें, सपाइयों में उत्साह

अखिलेश यादव ने सवाल उठाय़ा कि जो भविष्यवाणी सत्ता में बैठे लोग करें वह एग्जिट पोल में हूबहू कैसे आ सकता है? जो चैनल्स एग्जिट पोल कर रहे हैं उनको आखिर पैसा कौन दे रहा है, क्या वो मुनाफे के लिए कर रहे है।  इतनी बड़ी एक्सरसाइज है उसका खर्चा कौन उठा रहा है?

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रमुख सचिव जिलाधिकारियों को फोन कर रहे हैं और मतगणना को धीमा करने को बोल रहे है। यह सब सरकार के इशारों पर हो रहा है। ईवीएम यहां से वहां ले जायी जा रही है। वैलेट पेपर पकड़े जा रहे है। सत्ता के इशारों पर यह सब किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार