सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजों के बाद यूपी की जनता का जताया आभार, भाजपा को लेकर कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव के अपेक्षा इस चुनाव में ज्यादा सीटें जीतें लेकिन उसे इस बार भी सत्ता से दूर रहना पड़ेगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव नतीजों के बाद यूपी की जनता का आभार जताया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश यादव ने जताया जनता का आभार (फाइल फोटो)
चुनाव नतीजों के बाद अखिलेश यादव ने जताया जनता का आभार (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके है और राज्य की सियासी तस्वीर भी साफ हो गई है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी राज्य में दोबारा सरकार बनाने जा रही है। इन चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी को पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिली है लेकिन वह सत्ता में वापसी नहीं कर सकी। चुनाव नतीजों के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की जनता का आभार जताया है। अखिलेश ने कहा की भाजपा का घटाव जारी रहेगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्विट करके यूपी की जनता का आबार जताया है। अखिलेश ने लिखा “उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा!”

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी चुनाव से पहले एक और भाजपा नेता ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन

बता दें कि इस चुनाव में सपा गठबंधन को 125 सीटें मिली है, जो पिछले चुनाव नतीजों की अपेक्षा ढाई गुना ज्यादा है। इसी तरह सपा का वोट प्रतिशत भी डेढ़ गुना बढ़ा है। दूसरी तरफ भाजपा गठबंधन को 273 सीटें मिली है, जो बहुमत के 203 आंकड़ों के काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: एक तरफ बलरामपुर में खत्म हुई पीएम मोदी की रैली और दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने बोला हमला!










संबंधित समाचार