UPTET 2021: अखिलेश यादव ने यूपीटीईटी परीक्षा पेपर लीक मामले में भाजपा पर बोला हमला, कहा- बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा
उत्तर प्रदेश में UPTET 2021 परीक्षा के पेपर लीक होने के मामला सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज होने वाली बहुप्रतीक्षित UPTET-2021 परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला सामने आने और परीक्षा को रद्द किये जाने के बाद राज्य के लगभग 20 लाख युवाओं को बड़ा झटका लगा है। उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए थे। UPTET-2021 परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने राज्य की भाजपा सरकार पर करार हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने कहा कि यह राज्य के लाखों बेरोजगारों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अखिलेश यादव ने एक ट्विट कर कहा “UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है। उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है। बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा-बाइस में बदलाव होगा”!
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: अखिलेश यादव बोले- यूपी में पुलिस का खौफ खत्म, भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अपराधी पहले से ज्यादा निडर
UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 28, 2021
उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है।
बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा!
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने UPTET 2021 परीक्षा शुरू होने से ऐन पहले पेपर लीक मामले का पर्दाफाश कर सॉल्वर गैंग का खुलासा किया, जिसके बाद सरकार ने इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिये छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे, जिसके बाद उनको परीक्षा रद्द करने की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें |
Politics: कई नेताओं ने थामा सपा का दामन, अखिलेश यादव बोले- BJP सरकार में हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें