UP Assembly Election: समाजवादी पार्टी ने यूपी की इन सीटों पर किये पार्टी प्रत्याशियों के टिकट फाइनल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ तमाम सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर लगाी जा रही अटकलें भी खत्म होती जा रही है। समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों के टिकट फाइनल किये हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सपा कई सीटों पर चुकी है टिकटों की घोषणा (फाइल फोटो)
सपा कई सीटों पर चुकी है टिकटों की घोषणा (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट की उम्मीदवारी को लेकर  संभावित प्रत्याशियों की खासी भीड़ है। चुनाव के नजदीक आते दिनों के साथ ही सीट और उम्मीदवारी की तस्वीरें भी साफ होती जा रही है और तमाम अटकलों पर भी विराम लग रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने आज अपने प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है। 

यह भी पढ़ें | UP Election: समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी अधिकृत सूची, पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

समाजवादी पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमे औरैया की दिबियापुर सीट, कानपुर की बिठूर, कानपुर देहात की रसूलाबाद के साथ बदायूं और फिरोजाबाद की सीट शामिल है। इन सीटों पर सपा प्रत्‍याशियों का ऐलान हो गया है।

यह भी पढ़ें | UP Election: सपा ने यूपी चुनाव के लिये अपने अधिकृत प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की, देखिये पूरी लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने औरैया के दिबियापुर से प्रदीप कुमार यादव, कानपुर की बिठूर विधानसभा से मुनिद्रा शुक्ला, कानपुर देहात की रसूलाबाद सीट से कमलेश चन्द्र दिवाकर, बदायूं से मोहम्मद रिजवान और फिरोजाबाद से सैफुरहमान को अपना उम्‍मीदवार बनाया है। 
बता दें कि समाजवादी पार्टी अब अन्य दलों की तरह  चुनाव के लिये आधिकारिक व सार्वजनिक तौर पर उम्मीदवारों की सूची की घोषणा नहीं कर रही है। 










संबंधित समाचार